कॉलेजियम सिस्टम और NJAC को लेकर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के बीच तनातनी जारी है. अब कॉलेजियम सिस्टम की सिफारिशों को नज़रअंदाज़ करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाई है. कोर्ट ने सख्त लहजे में इशारा किया है.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ऑफ बेंगलुरु की तरफ से दायर अवमानना याचिका की सुनवाई कर रहा है। याचिका में कहा गया है कि केंद्र के अड़ियल रवैये से न्यायिक प्रक्रिया की रफ्तार सुस्त पड़ रही है, क्योंकि समय पर जजों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इस सिलसिले में एक एनजीओ ने भी 2018 में एक PIL दायर की थी. इसी याचिका की सुनवाई के दौरान आज कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगा दी.
#SupremeCourt #Collegium #KirenRijiju #CollegiumSystem #BJP #ModiGovt #AG #AttorneyGeneral #NJAC #PIL #PMModi #CJI #ChiefJusticeOfIndia #HWNews